• Mon. Dec 23rd, 2024

रोहतक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की प्रतिमा का अनावरण कर नमन किया

रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कलानौर हलके के गाँव खेड़ी साध में शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत स्टेडियम में वीर शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जांबाज शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है और उनकी शहादत हरियाणा के युवाओं को फौज में भर्ती होकर सही मायनों में देशसेवा करने के लिए हमेशा प्रेरणा देने का काम करेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेजर सज्जन सिंह गहलावत एक वीर सैनिक और एक उत्कृष्ट अधिकारी थे, जिन्होंने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं का पालन करते हुए आगे बढ़कर नेतृत्व किया और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति दे दी। मेजर सज्जन सिंह गहलावत को उनके असाधारण साहस, नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान के लिए वीरता पुरस्कार, “शौर्य चक्र” से सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक, प्रो. वीरेंद्र, सैन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मेजर सज्जन सिंह गहलावत की पत्नी, माताजी व परिवारजनों की इस बात के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा करी कि कम उम्र में ही मेजर गहलावत द्वारा देश की रक्षा के लिये प्राणों की आहुति देने के बावजूद परिवार ने उनके पुत्र और पुत्री को सेना में भेजा। इस परिवार में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। उल्लेखनीय है कि मेजर गहलावत के बेटे जो अपने पिता की शहादत के समय केवल 4 महीने के थे, आज भारतीय वायुसेना में अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, जबकि उनकी बेटी थल सेना में बतौर अधिकारी कार्यरत हैं।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश के लिये शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। हरियाणा की मिट्टी में देश के लिए मर-मिटने की परंपरा रही है। हमारे देश की फौज ने हमेशा दुश्मनों को ऐसा जवाब दिया कि उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनी गयी। हमारे देश की फौज का गौरवशाली इतिहास रहा है और हरियाणा की भूमि का नौजवान अपने लहू से उस कलम में स्याही भरता है जिससे ये गौरवशाली इतिहास लिखा जाता है। हम सबको इस बात पर गर्व है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सब शहीद के परिवार के सुख-दुःख में साथ खड़े हों। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश की सेवा के लिये शहादत देने वाले अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिये आगे आयें। इसके पश्चात सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव खेड़ी साध में एक फिटनेस प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *