हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार तथा एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में नगरपालिका कार्यालय तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बेरी में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। बुधवार को लगे समाधान शिविरों में कुल चार शिकायतें समाधान के लिए आई जिनमें दो का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि दो के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविरों में आई सभी शिकायतों पर एसडीएम रविन्द्र मलिक ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। लोगों को एक समस्या के लिए फिर से न आना पड़े। इसके अलावा समाधान शिविर में आने वाले लोगों को उनके काम के लिए संतुष्ट होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बीडीपीओ व नगरपालिका कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, स्वामित्व योजना, जमीन रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रकार की समस्याएं समाधान के लिए रख सकते है। जिनका सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
बुधवार को समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल चार समस्याएं समाधान के लिए आईं, जो संबंधित विभागों को सौंपी गई। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान शिविर में उनके समक्ष आने वाली हर समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए।
नगरपालिका कार्यालय बेरी में लगाए गए समाधान शिविर में नगर पालिका सचिव ललित गोयल,कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब,लेखाकार देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। इसी प्रकार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बेरी में बीडीपीओ राजाराम व एसईपीओ सत्यवान अहलावत ने लोगों की शिकायतें सुनी।