• Mon. Dec 23rd, 2024

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में यूजीसी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग 6 नवंबर से होंगी शुरू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (यूसीसीई) आगामी दिसंबर माह 2024 में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 6 नवंबर 2024 से कोचिंग क्लास प्रारंभ करेगा।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, संबद्ध महाविद्यालयों के नियमित, डीडीई एवं पूर्व विद्यार्थी इस कोचिंग प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए 5 नवंबर तक तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए यूसीसीई कर्मी अशोक से मोबाइल नंबर 8307920670 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *