• Mon. Dec 23rd, 2024

झज्जर : अब तक जिले की मंडियों में 33 हजार 488 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई दर्ज

झज्जर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 12 हजार 437 किसानों से 33488 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है,जबकि 35 हजार 959 मीट्रिक टन की आवक दर्ज की गई है।

अब तक 94 प्रतिशत बाजरे का उठान हो चुका है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 13 हजार 229, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 678,बहादुरगढ़ में 181,बेरी मंडी में 1521 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5008,मातनहेल में 12870 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 35 हजार 554 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 31 हजार 364 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *