• Mon. Dec 23rd, 2024

हरियाणा में 22 अक्टूबर को लगे समाधान शिविर , 516 शिकायतों में से 143 का मौके पर हुआ समाधान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 22 अक्टूबर से सभी जिलों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में प्रातः 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

 

शिविरों में आमजन द्वारा लगभग 516 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 143 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। अन्य शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेजी गई। शिविरों में ज्यादातर शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित आई। ये समाधान शिविर आगे भी जारी रहेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से भी ‌इन शिविरों में आ रही शिकायतों की पूरी निगरानी रखी जा रही है। विदित हो कि राज्य में तीसरी बार आई सरकार में लोगों को अधिक से अधिक सहज और सरल प्रक्रिया के तहत अधिकतम सुविधाएं मुहैया करवाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है।

 

मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरतों के अनुरूप विकास की कार्ययोजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *