• Mon. Dec 23rd, 2024

हरियाणा के नतीजों पर चुनाव आयोग ने खरगे को लिखा पत्र, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाया

हरियाणा में नतीजों को लेकर कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है।आयोग ने चुनावी नतीजों पर पार्टी अध्यक्ष के बयान पर आपत्ति जताई है।दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव नतीजों के दौरान वोटों की गिनती जानबूझकर कम स्पीड से की गई। वहीं, कुछ नेताओं ने तो ईवीएम तक पर सवाल उठाए हैं।

चुनाव आयोग के पत्र में लिखा गया है कि आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिसमें हरियाणा के नतीजों को अप्रत्याशित बताया गया है और कांग्रेस इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों/शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखती है। इस उचित धारणा पर आगे बढ़ते हुए कि पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी की औपचारिक स्थिति है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आज शाम 6 बजे कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति भी जताई है। चुनाव आयोग ने पत्र में बताया कि मुलाकात में चुनाव नतीजों के खिलाफ बयान देने वाले नेता भी शामिल होंगे। यह बैठक निर्वाचन सदन में होगी।इस दौरान कांग्रेस का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार सुबह जब आना शुरू हुए, तब कांग्रेस 55 सीटों पर आगे चल रही थी और भाजपा 20 सीटों पर थी, जिससे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।लेकिन जैसे ही मतगणना का 1 घंटा बीता, कांग्रेस भाजपा के मुकाबले पिछड़ते चली गई। इस पर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया था।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गड़बड़ी की आशंका जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *