• Mon. Dec 23rd, 2024

हरियाणा में धान की सुचारू खरीद के लिए सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को जिलों में विशेष अधिकारी किया नियुक्त

हरियाणा में धान की सुचारू खरीद हेतु सरकार ने पाँच आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में विशेष अधिकारी नियुक्त किया है। ये विशेष अधिकारी मंडी में गेट पास के लिए लागू नई व्यवस्था के सुगम संचालन तथा किसानों द्वारा लाई गई 17 % नमी तक की धान की तुरंत सरकारी खरीद सुनिश्चित करेंगे। आईएएस अधिकारी डॉ अंशज सिंह को जिला कुरुक्षेत्र, जितेंद्र कुमार को जिला यमुनानगर,पंकज को जिला कुरुक्षेत्र,सुजान सिंह को जिला अंबाला तथा चंद्रशेखर खरे को जिला करनाल के लिए विशेष अधिकारी लगाया है।

सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जो किसान सरकारी मापदंड के अनुरूप तय नमी मात्रा के साथ अपनी धान की फसल मंडी में लेकर आएंगे, उनकी धान की खरीद तुरंत की जाए। किसानों को फसल बेचने के लिए इंतजार न करना पड़े। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि खरीद प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से बचने के लिए अपनी धान की फसल को सरकारी मापदंडों के अनुरूप सुखाकर ही मंडी में लेकर आएं।

इस बार मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को मंडी गेट पास के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) द्वारा मंडी गेट पास के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके अंतर्गत किसान ई-खरीद मोबाइल एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट/ पोर्टल (ekharid.haryana.gov.in) द्वारा अपना मंडी गेट पास स्वयं बना सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस डिजिटल गेट पास बनाने के बाद किसानों को मंडी गेट पर किसी अन्य गेट पास प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। क्यूआर कोड को स्कैन करके अथवा स्व-निर्मित गेट पास क्रमांक दर्ज करके भी किसान इस ऐप के माध्यम से बिना देरी अथवा लाइन में लगे, सीधा मंडी में प्रवेश कर सकता है।

प्रवक्ता ने बताया कि गेट पास की नई व्यवस्था के बारे में सभी खरीद एजेंसियों और फील्ड स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *